‘देवभूमि’ उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बवाल जारी है। उत्तरकाशी का लव जिहाद का मामला थमा ही नहीं और हरिद्वार के रुड़की में नया विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है। रुड़की में एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। पथराव, लाठीजार्ज और घरों में तोड़फोड़ भी की गई। इसमें दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा समेत पांच लोग घायल हो गए। इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल, मौके पर धारा 144 लगाई गई है। रुड़की में हिंसा मामले की पूरी कहानी जानिए यहां-

दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा समेत 5 घायल

यह मामला रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव का है। रविवार रात को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अगले दिन परिजनों नेे हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बाद में जांच शुरू कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने थाना घेर लिया। ग्रामीण और पुलिस दोनों पक्षों में जमकर पथराव और लाठीचार्ज के साथ-साथ घरों तोड़फोड़ भी हुई। इसमें दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा समेत पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भारी पुलिस फोर्स तैनात, उपद्रवियों पर लाठीचार्ज

गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही 10 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 भी लागू की गई है। उपद्रवियों ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। बवाल बढ़ने पर पुलिस ने पहले तो आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन हालात नियंत्रण में न आने पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने पथराव करने वाले करीब 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

उपद्रवियों ने घर पर भी किया पथराव

बताया जा रहा है कि बेलड़ा गांव में मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरी बिरादरी के घरों पर पथराव किया। इस दौरान घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है। साथ ही कई बाइकें और अन्य वाहन भी तोड़ दिए। इससे तनाव बढ़ गया और वह भी सामने आ गए। वहीं, बताया जा रहा है कि भगदड़ में कई ग्रामीण घायल भी हुए हैं।

हरिद्वार के एसपी ने कहा कहा?

इस मामले में हरिद्वार के एसपी अजय सिंह ने कहा कि युवक की मौत से जुड़ा यह मामला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लोगों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है, जबकि अब तक जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। हादसे के बाद एसएसपी और डीएम ने मौके पर व्यवस्था का जायजा लिया है।

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि रविवार रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज बाइक से अपने घर आ रहा था। रात 11 बजे के करीब वह ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवक के परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि पंकज की हत्या की गई है। फिर भीड़ जमा हो गई और पुलिस के साथ झड़प हो गई। पथरबाजी में दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाई गई है।

यह भी पढ़ें

http://www.sirafsachtv.com/archives/6058

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]