CM शिवराज ने किया ‘श्री हरिहर तीर्थ धाम’ का भूमिपूजन, भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी
महानदी और कटनी के संगम पर राम राजा पहाड़ पर ‘श्री हरिहर तीर्थ’ का निर्माण शुरु हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका भूमिपूजन किया है।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले विजयराघवगढ़ में विशाल हरिहर तीर्थ धाम आकार लेने जा रहा है। महानदी और कटनी के संगम पर राम राजा पहाड़ पर श्री हरिहर तीर्थ का निर्माण किया जाएगा। सोमवार 12 जून को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका भूमिपूजन किया। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, समृद्ध भारत का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।
शिवराज की घोषणा
विजयराघवगढ़ में स्थित राम राजा पर्वत पर आयोजित ‘श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र’ के भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि, श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र में भगवान परशुराम की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कटनी में लाड़ली बहनों द्वारा आत्मीय स्वागत पर सीएम ने कहा कि ‘लाड़ली बहना तुम सदा मुस्कुराती रहना।’ वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा कि, ईश्वर की कृपा और गुरुओं के आशीर्वाद से शुभ संकल्पों की सिद्धि होती है। ‘श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र’ का भूमिपूजन कर श्रद्धेय स्वामी रामभद्राचार्य महाराज और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य अवदेशानंद गिरी महाराज महाराज का आशीर्वाद मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘राम भजन सुखदाई, जपो री मेरी माई…ये जीवन दो दिन का…’ की ये पंक्तियां भी सुनाईं।
भूमिपूजन समारोह में ये लोग रहे उपस्थित
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विजयराघवगढ़ के बंजारी स्थित राम राजा पर्वत पर ‘श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र’ का विधि-विधान के साथ भूमिपूजन किया। समारोह में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज सहित अन्य साधु और विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक समेत अन्य जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु मौजूद रहे।
http://www.sirafsachtv.com/archives/6058
http://www.sirafsachtv.com/archives/6062