Gadar 2 Teaser Release: ‘दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे टीका लगाओ, दहेज में लाहौर ले जाएगा’ तारा इज बैक!
Gadar 2 Official Teaser: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर दर्शकों के बीच बीते काफी समय से हाइप बना हुआ है। इस बीच अब फिल्म गदर 2 का आधिकारिक टीजर जी स्टूडियोज ने जारी कर दिया है। रिलीज होने ही फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
गदर 2 को 11 अगस्त 2023 को होना है रिलीज
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 का धमाकेदार टीजर आज 12 जून 2023 को यूट्यूब पर जारी कर दिया है। गदर 2 को 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाना है।
फिल्म गदर 2 में सनी देओल का धमाकेदार एक्शन देख फैंस की आंखे खुली की खुली रह गई है। तारा सिंह की इस दमदार वापसी ने फिल्म गदर 2 को लेकर फैंस की हाइप और भी बढ़ा दी है। आइए एक बार गदर 2 के आधिकारिक टीजर पर नजर डालते हैं।
http://www.sirafsachtv.com/archives/6065