बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा – अगले साल नहीं, इसी साल होगें लोकसभा चुनाव
Nitish attack on Modi: CM नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार समय से पहले देश में लोकसभा चुनाव करा सकती है।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दावा किया है। बुधवार शाम को पटना में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार समय से पहले देश में लोकसभा चुनाव करा सकती है। मुख्यमंत्री ने यहीं से ग्रामीण कार्य विभाग की 6,680.67 करोड़ रुपए की 5,061 परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। हालांकि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कामों की तारीफ भी की।
CM नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पर ग्रामीण विभाग की 6,680.67 करोड़ रुपए की 5,061 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभाग के इंजीनियरों और विभिन्न अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।
विभाग के इंजीनियरों और विभिन्न अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए, CM नीतीश ने कहा कि मुझे बताया गया है कि अधूरे काम जनवरी, 2024 तक पूरे हो जाएंगे। मैं कहूंगा, इससे पहले उन्हें पूरा करने का प्रयास करें। आप कभी नहीं जानते कि चुनावों की घोषणा कब हो जाए।
CM नीतीश ने कहा, चुनाव अगले साल नहीं, पहले भी हो सकते हैं। गौरतलब है कि विपक्षी एकता के नीतीश के प्रयासों के कारण ही भाजपा विरोधी नेता एक आम रणनीति तैयार करने के लिए अगले सप्ताह पटना आने वाले है। 2022 में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद से ही वह लगातार नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार पर हमलावर है। भाजपा से अलग होने के बाद से ही वह लगातार विपक्ष के नेताओं को एक मंच पर लाने की तैयारी में जुटे हैं।