Rajasthan IMD Forecast : राजस्थान में मानसून मेहरबान बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से हो रही बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को बूंदी और धौलपुर में मूसलाधार बारिश हुई।

Rajasthan IMD Forecast : राजस्थान में मानसून मेहरबान बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से हो रही बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को बूंदी और धौलपुर में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से पड़ रही उमस से लोगों को राहत मिली और किसानों के चेहरे खिल उठे। धौलपुर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया। सबसे बुरा हाल शहर की निचली बस्तियों का रहा। जहां गली मौहल्लो और घरो में पानी भर जाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 6 का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कई कुछ जिलों में अतिभारी व भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अभी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

24 घंटे में डेम के जलस्तर में 11 सेमी बढ़ोतरी
अच्छी बारिश से बीसलपुर बांध के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई। बांध में अभी आगामी दो साल तक जलापूर्ति लायक पानी का स्टोरेज हो चुका है। मानसून अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है ऐसे में डेम में पानी की आवक में मददगार बनास, भेड़च और डाई नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। बनास नदी में सुबह जलस्तर 2.90 मीटर उंचाई पर दर्ज किया गया। वहीं बनास नदी में पानी के तेज बहाव से डेम के जलस्तर में बीते 24 घंटे में करीब 11 सेमी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]