नागौर।

राजस्थान से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भले ही विभिन्न कारणों से सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी (एनडीए) का साथ छोड़ दिया हो, लेकिन सरकार उनके लोकसभा क्षेत्र पर जमकर मेहरबान हो रही है। इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार की सीआरआईएफ योजना के तहत राजस्थान को आवंटित कुल सड़कों में सबसे ज़्यादा सड़कें बेनीवाल के लोकसभा क्षेत्र नागौर के हाथ आई हैं।

नागौर को मिली 320.85 किलोमीटर सड़कें

केन्द्र सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सीआरआईएफ योजना के तहत राजस्थान को 1709.63 किलोमीटर सड़कों के लिए 2233.62 करोड़ रुपए के बजट की सौगात दी है। प्रदेश में सबसे अधिक 320.85 किलोमीटर सड़कें नागौर जिले को दी गई हैं ।इसके जिसके लिए 322.80 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।

गौरतलब है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इन सड़कों के लिए पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे थे और उन्होंने सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी से कई बार मुलाकात कर मांग पत्र भी सौंपे।

जिले के विकास को मिलेगी गति

सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि नागौर संसदीय क्षेत्र, नागौर जिले व जिले से जुड़े भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 मार्गों के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण की स्वीकृति मिली है। इसके लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री आभार जताते हुए कहा कि इससे जिले के विकास को गति मिलेगी।

इन सड़कों को मिली मंज़ूरी-

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी की गई सड़कों की स्वीकृति में नागौर जिले की 10 सड़केें शामिल हैं, जिनकी लम्बाई 320.85 किलोमीटर है। जो इस प्रकार हैं –

– नागौर संसदीय क्षेत्र में करनू जिला सीमा से पांचौड़ी, गुढ़ा भगवानदास होते हुए गोगेलाव तक 66 किलोमीटर सड़क के लिए 53.37 करोड़ रुपए की स्वीकृति।

– जोधपुर जिले की पुनासर सीमा से खींवसर विधानसभा के पांचौडी व तांतवास होते हुए बीकानेर जिले की सीमा तक 29 किलोमीटर सड़क के लिए 28.54 करोड़ रुपए।

– मेड़ता सिटी से कलरू, लांबा होते हुए गोटन तक 34 किलोमीटर सड़क के लिए 42.50 करोड़ रुपए।

– कुचेरा से लूणसरा होते हुए सांजू तक 18 किलोमीटर सड़क के लिए 17.79 करोड़ रुपए।

– मकराना क्षेत्र में कालवा फांटा से गहढ़ा कल्ला, भैंया कल्ला होते हुए डेगाना क्षेत्र के मीठडीया तक 32 किलोमीटर सड़क के लिए 36.34 करोड़ रुपए।

– मेड़ता सिटी से कलरू, लांबा होते हुए गोटन तक 34 किलोमीटर सड़क के लिए 42.50 करोड़ रुपए।

– कुचेरा से लूणसरा होते हुए सांजू तक 18 किलोमीटर सड़क के लिए 17.79 करोड़ रुपए।

– मकराना क्षेत्र में कालवा फांटा से गहढ़ा कल्ला, भैंया कल्ला होते हुए डेगाना क्षेत्र के मीठडीया तक 32 किलोमीटर सड़क के लिए 36.34 करोड़ रुपए।

यह भी पढे

http://www.sirafsachtv.com/archives/6240

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]