Weather Alert: मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। फिलहाल दो तीन दिन हल्की और मध्यम बारिश का क्रम रहेगा……

 

भोपाल। राजधानी में इन दिनों रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। सावन माह में पहले सोनवार को मौसम सुहाना था, शहर के कुछ हिस्सों में रिमझिम बौछारे भी पड़ी, काले घने बादल भी छाए, लेकिन दोपहर बाद बादल अचानक चले गए और धूप खिल गई। इसके चलते दोपहर बाद लोग गर्मी और उमस से बेहाल नजर आए। इसके चलते अधिकतम तापमान में लगभग 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शहर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

1 जून से शुरू हुए मानसूनी सीजन में अब तक सामान्य से 2 इंच अधिक बारिश हो चुकी है, लेकिन जुलाई माह में पिछले साल के मुकाबले बारिश की तीव्रता कम रही है। बादल जमे हुए हैं, लेकिन जमकर बरस नहीं रहे। जुलाई माह में इस बार अब तक 90.7 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल जुलाई के पहले सप्ताह में ही 170 मिमी बारिश हो गई थी।

इन जगहों में हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। फिलहाल दो तीन दिन हल्की और मध्यम बारिश का क्रम रहेगा। मानसून ट्रफ ऊपर चली गई है। प्रदेश के श्योपुरकलां में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है। विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

एक दिन में पांच डिग्री बढ़ा पारा

शहर में दोपहर बाद धूप खिलते ही शहर के तापमान में लगभग पांच डिग्री की बढ़ोतरी हो गई, सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.1 और न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 27.3 और न्यूनतम 24.9 डिग्री दर्ज किया गया था।

शहर में बारिश की स्थिति

● 1 जून से अब तक बारिश 280.6
● सामान्य से 18.1 अधिक
● 1 जुलाई से अब तक बारिश 90.7 मिमी बारिश
● पिछले वर्ष इस महीने में भर गए थे तालाब और डैम
● 170 मिमी बारिश हो गई थी

24 घंटे में कहां-कितना पानी गिरा

बैतूल-2.05 (बारिश इंच में)
सिवनी-0.61
छिंदवाड़ा-0.57
मंडला-0.52
सागर-0.45
ग्वालियर-0.34
खंडवा, रतलाम, नर्मदापुरम-0.19
भोपाल शहर-0.18
भोपाल-0.14
रायसेन-0.09
धार-0.07
सतना-0.06
टीकमगढ़, उज्जैन-0.03
गुना-0.01
जबलपुर, इंदौर-0.007

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]