Salman Khan Reaction on Jawan Trailer: ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया जिसमें में शाहरुख खान का पुलिस ऑफिसर से लेकर विलेन तक का रूप देखने को मिला। सलमान खान ने भी जवान का ट्रेलर देखा और इसे लेकर वो काफी खुश है। अपनी खुशी का इजहार उन्होंने अपनी पोस्ट में कर दिया है।

 

 

Salman Khan Reaction on Jawan Trailer: पठान के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से एक्शन मोड़ में लौट रहे हैं। हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देखकर फैंस का उत्साह बढ़ गया है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी। वहीं पहली बार साउथ की नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं।

जवान’ के ट्रेलर में भरपूर गोलीबारी और ताबड़तोड़ ऐक्शन है। साथ ही 2 मिनट और हाफ सेकंड के इस छोटे से ट्रेलर में शाहरुख खान का पुलिस ऑफिसर से लेकर विलेन तक का रूप देखने को मिला। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
ऐसे में अब सलमान खान को भी ये काफी पसंद आया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इसकी इतनी तारीफ की है जिससे साफ है कि जिगरी दोस्त की फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर से टाइगर काफी खुश है। आज से पहले सोशल मीडिया पर सलमान ने कभी किसी ट्रेलर को लेकर ऐसी बात नहीं ही है।
लेटेस्ट पोस्ट में सलमान खान ने जवान का ट्रेलर शेयर किया है और इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “पठान जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया। यह ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए।’ मुझे यकीन है कि मैं इसे पहले दिन ही देखूंगा। मजा आ गया वाह।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]