संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज, मणिपुर मुद्दे पर घिरी सरकार, हंगामे के आसार
संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज हो रहा है। मणिपुर में जारी हिंसा के चलते मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। हिंसा के बीच मणिपुर से विचलित करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है और गैंगरेप का भी आरोप है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया है कि वह दो मणिपुरी महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो शेयर ना करें। सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। वहीं विपक्ष सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहा है।
मणिपुर मामले पर बैकफुट पर सरकार
मणिपुर से वायरल हो रही वीडियो के बाद केंद्र सरकार बैकफुट पर दिख रही है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मणिपुर से सामने आई दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न की वीभत्स वीडियो निंदनीय है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से इस बारे में बात की है, जिन्होंने बताया कि घटना की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीपीआई सांसद बिनॉय विसवम ने भी मणिपुर हिंसा के मामले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। इस नोटिस के तहत राज्यसभा की दिन की अन्य कार्रवाई रोककर मणिपुर मामले पर प्राथमिकता से चर्चा की जाएगी।