अमेरिका के ह्यूस्टन विश्वविद्यालय (UH) की 25 वर्षीय भारतीय मूल की छात्रा बिजली गिरने के बाद से ही अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं दूसरी ओर, उसका परिवार लोगों से मदद करने के लिए गुहार लगा रहे हैं।

दोस्तों के साथ गई थी घूमने

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, UH में सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई करने वाली फोरन एक्सजेंच (foreign exchange) छात्रा सुसरून्या कोडुरु 4 जुलाई को सैन जैकिंटो स्मारक पार्क में अपने दोस्तों के साथ तालाब के किनारे घूम रही थीं, तभी उनके ऊपर बिजली गिर गई।

 

कार्डियक अरेस्ट भी पड़ा

चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार कोठा ने बताया कि बिजली की चपेट में आने के बाद कोडुरु तालाब में गिर गई और कार्डियक अरेस्ट आ गया। इतना ही नहीं उनके दिमाग को नुकसान पहुंचा है। वह फिलहाल कोमा में है।

परिवार ने बनाया एक फंड

वहीं, परिवार ने इलाज में मदद करने और उसे अपने माता-पिता से मिलाने के लिए एक GoFundMe बनाया है। उसके पेज पर परिवार ने सभी से मदद की अपील की है ताकि वह जल्द ही अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस आ सके। कोठा ने कहा कि कोडुरु को बहुत लंबे समय तक इलाज और अच्छी देखभाल की आवश्यकता है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]