जॉनसन एंड जॉनसन: अदालत ने कहा- पाउडर की वजह से हुआ कैंसर, पीड़ित को 154 करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश

अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि जे एंड जे के बेबी पाउडर की वजह से ही एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज (24) को मेसोथेलियोमा नामक कैंसर की बीमारी हुई थी। हर्नानडेज ने कहा है कि बचपन से ही कंपनी के टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से छाती के पास मेसोथेलियोमा कैंसर हो गया है।

 

अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि जे एंड जे के बेबी पाउडर की वजह से ही एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज (24) को मेसोथेलियोमा नामक कैंसर की बीमारी हुई थी। हर्नानडेज ने कहा है कि बचपन से ही कंपनी के टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से छाती के पास मेसोथेलियोमा कैंसर हो गया है। जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट्स को लेकर पहले भी कई मामले आ चुके हैं जिसमें कंपनी को हर्जाना भरना पड़ा है।

कंपनी की सफाई

  1. जे एंड जे के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी का बेबी पाउडर- स्पेशल सफेद बोतलों में बेचा जाता है। ऐसे में इसमें कभी भी एस्बेस्टस नहीं होता है। ये सुरक्षित है और कैंसर का कारण नहीं बन सकता है। अधिकारियों का कहना है कि वे मुकदमों की के साथ-साथ अरबों की कानूनी फीस और खर्चों से बचने के लिए एक समझौते की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]