संगठन विरोधी क्रिया कलापों में लिप्त रमाशंकर उर्फ रवि पाण्डेय को किया गया निष्कासित!
जिला अध्यक्ष को किया गया निष्कासित
संगठन विरोधी क्रिया कलापों में लिप्त रमाशंकर उर्फ रवि पाण्डेय को किया गया निष्कासित!
खीरी में पत्रकार एकता महासंघ फाउन्डेशन (रजि.) संगठन के जिला अध्यक्ष निष्कासित :
अनुशासनहीनता के चलते हुई कार्रवाई, संगठन की छवि खराब करने वालों को चेताया
लखनऊ। जानकीपुरम स्थित प्रधान कार्यालय पर शनिवार को “पत्रकार एकता महासंघ फाउन्डेशन (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जनपदों के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें अनुशासनहीनता के आरोप में जनपद खीरी से मनोनीत जिला अध्यक्ष रमाशंकर पाण्डेय उर्फ रवि पाण्डेय को संगठन से निष्कासित किया गया।
इस मौके पर पत्रकार एकता महासंघ फाउन्डेशन (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अवस्थी ने बताया संगठन की नीतियों के खिलाफ व विचारों से तालमेल न बनना, बैठक में भाग न लेना, संगठन के लिए सुचारू रूप से समय न देना, जिले में एक भी पदाधिकारी को न जोड़ना व अनुशासनहीनता के चलते आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को पत्रकार एकता महासंघ फाउन्डेशन (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अवस्थी ने जिला अध्यक्ष रमाशंकर पाण्डेय उर्फ रवि पाण्डेय को संगठन से निष्कासित कर दिया है साथ ही संगठन से निष्कासित जिला अध्यक्ष द्वारा भविष्य में किसी कार्य के लिए पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन (रजि.) संगठन के नाम का प्रयोग किये जाने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अवस्थी ने बताया कि कई दिन पहले लखीमपुर-खीरी में आयोजित एक सभा का आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष नदारद रहे।संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते शहपुरा कोठी सिविल लाइन लखीमपुर-खीरी निवासी रमा शंकर पाण्डेय उर्फ रवि पाण्डेय को निष्कासित किया गया।
जिनको प्रदेश अध्यक्ष व संगठन के पदाधिकारियों के कहने पर निष्कासित किया गया है आरोप है कि निष्कासित जिला अध्यक्ष पिछले कुछ महीनों से गलत क्रियाकलापों में शामिल थे। जिसकी वजह से जनपद खीरी में संगठन की छवि धूमिल हो रही थी जिसको देखते हुए उन पर यह कार्रवाई की गई है साथ ही मीटिंग में अन्य पदाधिकारियों से भी कहा गया कि वह किसी भी प्रकार की गलत क्रियाकलापों में शामिल ना हो वरना उनके खिलाफ भी ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अवस्थी ने बताया कि 04 अप्रैल 2023 को पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन (रजि.) संगठन ने मनोनीत किया था संगठन ने काफी आशाए की थी कि जनपद में संगठन का विस्तार करेगे व पत्रकारों के हित में काम करेगे किन्तु काफी समय से शिकायते मिल रही थी जिससे संगठन की गरिमा को ठेस पहुंच रही थी इसलिए आज बैठक में शामिल पदाधिकारियों के समक्ष अहम फैसला लिया गया शीघ्र ही नया जिला अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा।