थाना भोजीपुरा #bareillypolice द्वारा लूट के वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
*थाना भोजीपुरा जनपद बरेली।
श्रीमान पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नवाबगंज महोदय के पर्यवेक्षण में भोजीपुरा पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0 366/23 धारा 392/411 भादवि के वाँछित अभियुक्त सूरज पुत्र हरकेश उम्र करीव 22 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को मय 540 रुपये सम्बन्धित मु0अ0स0 366/23 धारा 392/411 भादवि को आज दिनांक 9.09.2023 वैकुण्ठापुर फाटक के पास से समय 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पूछताछ आख्या*- अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब करीब 2-3 महीना पहले मैने तथा मेरी ही गाँव के अतुल पुत्र सिकन्दर, सनी पुत्र गुड्डू व विशाल पुत्र मान सिंह ने मिलकर सागलपुर जाने वाले मार्ग पर ईट भट्टा के पास मोड पर एक व्यक्ति से लगभग 3000 रू. एक मोबाइल फोन तथा करीब 10 ली0 डीजल व कुछ घरेलू सामान लूटा था । रूपये तो हम चारो ने आपस में बराबर बाँट लिए थे और 10 ली0 डीजल की पिपिया को हमने सडक के किनारे खेत मे छिपा दिया था जो बाद में जाकर देखा था तो से कोई उठा ले गया था तथा मोबाइल फोन को हम चारो लोग दि0 5.09.2023 को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस आ गयी थी । मैं मौके से भाग गया था और अतुल, सनी व विशाल को पुलिस ने पकड लिया था । साहब ये जो 540 रूपये मेरी जेब से मिले है वह उसी लूट के है । साहब हमने लालच में आकर लूट की थी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
सूरज पुत्र हरकेश उम्र करीव 22 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सूरज पुत्र हरकेश निवासी उपरोक्त*
1.मु0अ0सं0 593/19 धारा 363/376(2)N भादवि व धारा 6 पाक्सो एक्ट थाना भोजीपुरा जिला बरेली
2.मु0अ0सं0 366/23 धारा 392/411 भादवि थाना भोजीपुरा जिला बरेली
*बरामदगी*
1. 540 रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 366/23 धारा 392/411 भादवि थाना भोजीपुरा जिला बरेली
*गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-*
1.वरि0उ0नि0 श्री तेजपाल सिंह थाना भोजीपुरा,बरेली।
2.का0 341 हिमांशु थाना भोजीपुरा,बरेली।
3.का0 3645 विजय थाना भोजीपुरा,बरेली।
4.का0 1511 चीनू कुमार थाना भोजीपुरा,बरेली।
http://www.sirafsachtv.com/archives/6442
http://www.sirafsachtv.com/archives/6432
http://www.sirafsachtv.com/archives/6424