आपके इलाके में नवजात का सड़ा-गला ‌शव मिलने से फैली सनसनी ख़बर शेयर करें

बयूरो रिपोर्ट 

अल्मोड़ा। इलाके में नवजात बच्चे का सड़ा-गला शव झाड़ियों में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के तीन हफ्ते पुराना होने की आशंका है पहली नजर में लड़की का होना बताया जा रहा है लेकिन स्पष्ट पता नहीं चल पाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही कलियर होगा।

  जानकारी के अनुसार बुधवार को जोखन नगर के जाखनदेवी क्षेत्र में एक खेत में काम कर रहे लोगों को झाड़ियों में नवजात शिशु का शव पड़ा दिखा। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में ले लिया और घटनास्थल का जायजा लिया।

 

शिशु का शव बुरी तरह सड़-गल चुका था। शव करीब तीन हफ्ते पुराना होना माना जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि किसी बिन ब्याही मां ने लोकलाज के भय से शिशु को जन्म के बाद यहां फेंक दिया होगा। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

बेटी के जन्म पर, भांजी की शादी में, या फिर बेटी की शादी में शादी से 10 दिन पहले सहयोग गुप्त रूप से लेने के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करवाएं कियोंकि हमारी बेटी प्यारी बेटी योजना में सहायता लेने के लिए कम से कम एक साल पहले का रजिस्ट्रेशन करवाया होना जरूरी हैं तभी सहायता मिलेगी ज्यादा जानकारी के लिए 8875539468 पर join ngo लिखकर व्हाट्सप्प करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]