जम्मू कश्मीर के अनंतनाग को केसे काउंटडाउन
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खात्मे को काउंटडाउनशुरू हो गया है. सुरक्षाबलों ने पहाड़ी की आड़ में पनाह लिए आतंकियों को घेर रखा है. मध्य प्रदेश में पंचायत आजतक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिस्सा लिया. फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने कहा कि भारत को UNSC की सदस्यता देने में देर नहीं होनी चाहिए. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में चल रही मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार को एक और जवान शहीद हो गया है. विपक्षी गठबंधन की कवायद के बीच सपा को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के तेवर अचानक तल्ख हो गए हैं.
तीन अफसरों के कातिल आतंकियों का आज होगा हिसाब, सेना-पैरा कमांडो ने कोकरनाग के जंगल में घेरा, फाइनल एक्शन किसी भी वक्त
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और पुलिस के तीन अफसरों और एक जवान के कातिल आतंकियों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सुरक्षाबलों ने पहाड़ी की आड़ में पनाह लिए आतंकियों को घेर रखा है. इन आतंकियों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है. आतंकियों पर क्वॉडकॉप्टर और ड्रोन से नजर रखी जा रही है. पैरा कमांडो को भी तैनात किया गया है. दोनों ओर से फायरिंग भी हो रही है. सुरक्षाबलों ने साफ कर दिया है कि इन आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.