26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म तो परिवार ने माना देवी का अवतार डॉक्टर्स ने कही ये बात

26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म तो परिवार ने माना देवी का अवतार डॉक्टर्स ने कही ये बात  rajasthan स के डीग  जिले के कामा कस्बे में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जिसके 26 उंगलियां हैं. 7-7 उंगलियां दोनों हाथों में और 6-6 उंगलियां दोनों पैरों में हैं. परिजन इसे धौलागढ़ देवी का अवतार मान रहे हैं और खुशी मना रहे हैं. 26 उंगलियों के साथ जन्म लेने वाली इस बच्ची की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है क्योंकि ऐसा केस पहली बार लोगों को देखने को मिल रहा

वहीं कामा अस्पताल के डॉक्टर बीएस सोनी ने बताया, “सरजू देवी नामक महिला की डिलीवरी हुई है जिसने 26 उंगलियों वाली एक बच्ची को जन्म दिया है. ऐसा बहुत रेयर मामला होता है. 26 उंगली होने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है लेकिन यह सब जेनेटिक विसंगति के चलते हो जाता है. बच्ची बिलकुल स्वस्थ्य है. सरजू देवी की यह दूसरी पुत्री ह

 

बच्ची को देखकर डॉक्टर्स भी रह गए हैरानhttp://www.sirafsachtv.com/?p=6582&preview=true

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]