डायबिटीज होने का पूरा खतरा कब होता है

पैंक्रियाज का सबसे बड़ा काम इंसुलिन को रेगुलेट करना है, इस अंग में खराबी का मतलब आपको डायबिटीज होने का पूरा खतरा है, इसे साफ और स्वस्थ रखने के लिए नीचे बताई चीजों का सेवन करें

लिवर और किडनी की तरह अग्नाशय यानी पैंक्रियाज भी एक प्रमुख अंग है, जो शरीर में कई कामकाज करता है। इस अंग का काम पाचन में सहायता करना है। यह अंग पाचन के दौरान एंजाइमों का उत्पादन करता है जो बड़े अणुओं जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट को छोटे अणुओं में तोड़ देता है। इसका सबसे बड़ा काम इंसुलिन हार्मोन और ग्लूकागॉन का उत्पादन करके ब्लड ग्लूकोज के होमियोस्टैसिस को कंट्रोल करना है। इस अंग में किसी भी तरह की खराबी आपको डायबटीज सहित कई गंभीर बीमारियों का मरीज बना सकती है। अग्न्याशय के ठीक से काम न करने पर आपको एक्यूट पैंक्रियाटिटीज, टाइप 1 और 2 डायबिटीज और अग्न्याशय का कैंसर जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं।

http://www.sirafsachtv.com/archives/6588

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]