मूसेवाला के बाद बल्ली… पंजाब में लगातार दूसरे नेता की हत्या का ट्रूडो के कनाडा से निकला कनेक्शन!
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट और बढ़ गई है. पंजाब में भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन चुके कनाडा में वहां के प्रधानमंत्री ट्रूडो ऐसे गैंगस्टर्स और आतंकियों की वकालत कर रहे हैं जबकि हाल के दिनों में पंजाब में दो बड़े शख्सियतों की हत्या की पूरी साजिश वहीं रची गई थी.