सामने आ गया विशेष सत्र का ऐतिहासिक सरप्राइज, महिला 7AAP को लेकर कांग्रेस नेताओं की चिंता क्या है? CWC में क्यों हुई केजरीवाल की रैलियों की चर्चाआरक्षण बिल कैबिनेट से पास
तेलंगाना में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी बात हुई. कांग्रेस के नेताओं ने विपक्षी गठबंधन में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी को लेकर चिंता व्यक्त की. दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी पार्टी को लेकर कांग्रेस नेताओं की चिंता की वजह क्या है?
कांग्रेस नेताओं की चिंता क्या है?
दिल्ली और पंजाब के साथ ही मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी से गठबंधन की स्थिति में अपनी चिंता नेतृत्व के सामने रखी. आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 10-10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल इन राज्यों में चुनावी रैलियां भी कर रहे हैं, कांग्रेस पर हमले बोल रहे हैं
तेलंगाना में चुनाव हैं और चुनावी राज्य में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई. कांग्रेस नेतृत्व और नेताओं ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के विधानसभा चुनाव, चुनाव की तैयारियों और पार्टी की रणनीति पर मंथन किया. जिन राज्यों में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनावी तैयारियों को लेकर प्रजेंटेशन दिया, रणनीति बताई और ये भी कि पार्टी की प्रदेश इकाई अभी धरातल पर किस तरह से और क्या काम कर रही है.
चुनावी राज्यों की, चुनावी तैयारियों की बात छिड़ी तो बात नए-नवेले इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन तक भी पहुंची. 2024 चुनाव की भी चर्चा हुई और राज्यों के चुनाव में इस गठबंधन के घटक दलों की मौजूदगी को लेकर भी बात हुई. दिल्ली-पंजाब के कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी का मुद्दा उठाया. मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद हुई इस पहली सीडब्ल्यूसी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बात भी हुई।