एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला
एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को खेला जाना है. मगर इस मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया, लेकिन फिर तेज बारिश के कारण मैच में देरी हुई.
बता दें कि एशिया कप के इतिहास में भारत और श्रीलंका के बीच यह 9वीं बार फाइनल में टक्कर हो रही है. अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 और श्रीलंका ने 5 बार खिताब जीता है. इस बार दोनों टीमें खिताब के लिए पूरी ताकत लगाती नजर आ रही हैं.
यह फाइनल कोलंबो में हो रहा है. मगर यहां देखने वाली बात है कि मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यदि यह फाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल गया, तो चैम्पियन कौन बनेगा? क्या फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखा गया है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवइनल में कप्तान रोहित शर्मा पर रहेगी नजर रत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एक रिजर्व डे (18 सितंबर) रखा है. यानी रविवार का खेल बारिश से धुलने के बाद मुकाबला अगले दिन यानी सोमवार (रिजर्व डे) को पूरा कराया