भारतीय महिला हॉकी टीम के पिछले एक साल के शानदार प्रदर्शन

भारत की महिला हॉकी टीम क्या एशियाई खेलों में जीत पाएगी गोल्ड?मनोज चतुर्वेदी

पदनाम,वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

19 सितंबर 2023

सविता पूनिया को जकार्ता एशियाई खेलों में किए प्रदर्शन को सुधारकर हांगझू में गोल्डन प्रदर्शन का पूरा भरोसा है.

 

भारतीय महिला हॉकी टीम के पिछले एक साल के शानदार प्रदर्शन से यह भरोसा बना है. भारतीय महिला हॉकी टीम यदि इन खेलों में स्वर्ण पदक जीत जाती है, तो उसे अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में सीधे प्रवेश मिल जाएगा.

 

सविता भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन में पिछले एक दशक में आए सुधार की वजह देश में सुविधाओं में हुए ज़बरदस्त इज़ाफे़ को मानती हैं. वह कहती हैं कि खिलाड़ियों की प्रशिक्षण सुविधाओं में सुधार होने के साथ उन्हें भरपूर अनुभव भी मिला है.

 

सविता ने कहा, ”मैंने जब 2008 में हॉकी खेलना शुरू किया था, तब स्थितियां इतनी अच्छी नहीं थीं. वह दौर था, जब कुछ खिलाड़ी तो दो वक्त ढंग का खाना भी नहीं खा पातीं थीं. मुझे भी नौ साल खेलने के बाद नौकरी मिली थी. पर मौजूदा समय में खिलाड़ियों ने अपने परिवार के लिए अच्छे मकान बना दिए हैं. साथ ही सभी खिलाड़ियों के पास अच्छी नौकरियां भी हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]