अगले महीने पाकिस्तान से भारत लौटेगी अंजू’, पति नसरुल्लाह ने बताई वापसी की वजह
अगले महीने पाकिस्तान से भारत लौटेगी अंजू’, पति नसरुल्लाह ने बताई वापसी की वजह
नसरुल्लाह ने बताया कि ”फातिमा (अंजू) अगले महीने भारत लौट रही हैं.” नसरुल्लाह ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान है और अपने बच्चों को बहुत ज्यादा याद कर रही हैं. अंजू और नसरुल्लाह पिछले महीने पेशावर गए थे. उन्होंने पेशावर में दिवंगत दिलीप कुमार और शाहरुख खान जैसे दिग्गज भारतीय फिल्म अभिनेताओं के पैतृक घर देखे थे.
भारत से पाकिस्तान गई अंजू अगले महीने भारत लौटेगी. इस बात का दावा अंजू के पति नसरुल्लाह ने किया है. उसने कहा कि अंजू अगले महीने भारत लौटेगी. क्योंकि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है, वह परेशान है और अपने दो बच्चों को याद कर रही है.
राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था. अंजू की नई पहचान फातिमा के रूप में है. उसने 25 जुलाई को अपने 29 साल के बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर ली थी. नसरुल्लाह का घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नसरुल्लाह ने बताया कि ”फातिमा (अंजू) अगले महीने भारत लौट रही हैं.” नसरुल्लाह ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान है और अपने बच्चों को बहुत ज्यादा याद कर रही हैं और उसके पास वापस जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
http://www.sirafsachtv.com/?p=6709&preview=true