हरियाणा में लिव इन पार्टनर की हत्या, आरोपी थाने जाकर बोला- उसे मार दिया, लाश घर में पड़ी।

aajtak hindi news
11
Hindi News
भारत
हरियाणा
हरियाणा में लिव इन पार्टनर की हत्या, आरोपी थाने जाकर बोला- उसे मार दिया, लाश घर में पड़ी
सरोज पिछले 8 महीने से अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन में रहने लगी थी. दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. आज सुबह प्रेमी पुलिस थाने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि प्रेमिका की हत्या कर दी है और शव घर में ही पड़ा हुआ है.
ADVERTISEMENT

हरियाणा के दादरी शहर के वार्ड-16 स्थित एक मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक व्यक्ति ने चुन्नी से गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी संदीप खुद चलकर सिटी पुलिस थाने पहुंचा और अपने जुर्म का इकरार किया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर मकान पर पहुंची तो वहां फर्श पर उसकी प्रेमिका सरोज का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, 35 साल की महिला सरोज मूलरूप से दादरी के गांव कलियाणा की रहने वाली थी. उसकी शादी बादशाहपुर हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. पति से अनबन होने के कारण वह पिछले करीब आठ माह से बलकरा गांव निवासी संदीप के साथ दादरी के वार्ड-16 स्थित एक किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

चुनरी से घोट दिया सरोज का गला

संदीप पेशे से चालक है और 15 सितंबर की शाम ही वो घर आया. शनिवार सुबह सरोज और संदीप के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और इसके बाद संदीप ने सरोज की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमिका के शव को फर्श पर ही छोड़कर सिटी थाने पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]