मध्य प्रदेश
जिद ने ले ली जान! सवारियों समेत नदी में बह गया ऑटो, सामने आया VIDEO
बैतूल के बोरदेही थाना क्षेत्र के नरेरा और छिपन्या गांव के बीच मोरिया नदी में बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. इसी बीच एक ऑटो पुल पार कर रहा था. इसमें ऑटो चालक सहित चार लोग सवार थे. देखते ही देखते लोगों सहित ऑटो पानी के तेज बहाव में बह गया.
सवारियों समेत नदी में बह गया ऑटो.सवारियों समेत नदी में बह गया ऑटो.
राजेश भाटिया
राजेश भाटिया
बैतूल ,
मध्य प्रदेश के बैतूल में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शुक्रवार को उफनती नदी पर पुल पार कर रहा एक ऑटो चार लोगों सहित बह गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नदी में बहे लोगों की तलाश चल रही है.
दरअसल, बैतूल के बोरदेही थाना क्षेत्र के नरेरा और छिपन्या गांव के बीच मोरिया नदी में बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. इसी बीच एक ऑटो पुल पार कर रहा था. इसमें ऑटो चालक सहित चार लोग सवार थे. देखते ही देखते लोगों सहित ऑटो पानी के तेज बहाव में बह गया.