फिल्म “जवान” पहले दिन 75 करोड़ के साथ ओपनिंग कर रिकॉर्ड बनाया
शाहरुख की ‘जवान’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ लगातार अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड 900 करोड़ की कमाई करते हुए 100 करोड़ की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। दूसरी ओर ‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी धीरे-धीरे अपना कलेक्शन बढ़ा रही हैं।
शाहरुख खान के लीड रोल वाली फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। एटली के डायरेशन में बनी फिल्म ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में पसंद की जा रही है। फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई करते हुए 900 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। ‘जवान’ के प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने बुधवार को बताया है फिल्म ने वर्ल्डवाइड 907.54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
बुधवार दोपहर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जवान का एक पोस्टर साझा किया है। जिसमें बताया गया है कि फिल्म की दुनिया भर में कमाई 907.54 करोड़ हो गई है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, इस तरह किंग ने बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं।
7 सितंबर को रिलीज हुई है जवान
7 सितंबर को रिलीज हुई ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़ के साथ ओपनिंग कर रिकॉर्ड बनाया था। 2 दिन बाद रविवार को फिल्म ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 80 करोड़ की कमाई कर नया कीर्तिमान बना दिया
http://www.sirafsachtv.com/?p=6781&preview=true