27 गेमिंग वेबसाइट, 6000 बैंक खाते और 15 लाख लोग…. पुलिस ने ऐसे बचाया यूपी का होने वाला सबसे बड़ा फ्रॉड
यूपी के आगरा में साइबर ठग देश के 15 लाख लोगों से महाठगी का प्लान बना रहे थे. पुलिस ने कहा कि ये ठगी करीब 38 हजार करोड़ रुपये की होने वाली थी. कुछ महीन पहले एक कंपनी ने केस दर्ज कराया था. इसमें जब जांच की गई तो पुलिस दंग रह गई. पुलिस ने 27 गेमिंग-बैटिंग वेबसाइट बंद, 6 हजार अकाउंट ब्लॉक करा दिए हैं इसी के साथ पुलिस ने प्रदेश का सबसे बड़ा फ्रॉड रोका है