Ram Mandir: रावण की ससुराल से 108 रथों पर अयोध्या जाएगा 60 Kg देसी घी, इसी से होगी भगवान राम की पहली आरती

[contact-form-7 404 "Not Found"]

Ram Mandir: रावण की ससुराल से 108 रथों पर अयोध्या जाएगा 600 Kg देसी घी, इसी से होगी भगवान राम की पहली आरतीRajasthan News: रामायण में दर्ज है कि भगवान राम और रावण के बीच में युद्ध हुआ था, लेकिन इस बार रावण के ससुराल से अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान राम की पहली आरती और महायज्ञ के लिए जोधपुर (Jodhpur) से विशेष तौर से इकट्ठा किया हुआ 108 कलश शुद्ध देसी गाय का घी 108 रथों पर रखकर ले जाया जाएगा, और इसी घी से मंदिर की अखंड ज्योत को भी प्रज्वलित किया जाएगा. जोधपुर के बनाड़ रोड पर स्थित संदीपन राम धर्म गौशाला के महाराज 2014 से ही इस घी को इकट्ठा कर रहे थे. उनका सपना था कि जब भी राम मंदिर बनेगा तब उन्हीं की गौशाला से इकट्ठा किया हुआ घी वह राम मंदिर को समर्पित करेंगे.

 

गौशाला खोलने का विचार कैसे आ

गौशाला के संचालक महर्षि संदीपन  महाराज ने बताया कि 2014 में उन्होंने गायों से भरे हुए एक ट्रक को रुकवाया था जो जोधपुर से गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था. उस ट्रक में करीब 60 गाये थीं. महाराज ने इन गायों को छुड़ाकर आसपास की गौशाला में लेकर गए तो सभी ने इन गायों को रखने से मना कर दिया. अंत में उन्होंने खुद निर्णय लिया कि वह खुद की गौशाला शुरू करेंगे और इन गायों को पालेंगे. उस दौरान संदीपन महाराज ने संकल्प लिया कि वह इन गायों से इकट्ठा होने वाले घी को राम मंदिर बैलों में लेकर जाएंगे. उन्होंने जब अपना संकल्प आसपास के गांव वालों को बताया तो लोगों ने पहले तो इसे मजाक समझा, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को महाराज के संकल्प का एहसास हुआ तो वह भी गौशाला आए और वे लोग भी सहयोग करने लगे

 

9 साल बाद भी खराब नहीं हुआ

2014 से घी इक्कट्ठा करने के साथ ही कई बार गर्मी की वजह से मटकियों में से घी पिघल कर बाहर आने लगा और मटके में दरार भी आने लगी. एक दो बार तो घी खराब भी हो गया. बाद में किसी दूसरे संत ने संदीपन महाराज को बताया कि पांच अलग-अलग जड़ी बूटियों के रस से घी को कई सालों तक सुरक्षित स्टोरेज रखा जा सकता है. ऐसे में वे हरिद्वार गए और वहां से ब्राह्मी व पान की पत्तियां समेत अन्य जड़ी बूटियां लेकर आए और इनका रस तैयार करके घी मिलाया. इसके बाद इस घी को स्टील की टंकी में डालकर AC के जरिए 16 डिग्री तक के तापमान में रखा और सुरक्षित स्टोरेज का ही नतीजा है कि 9 साल बाद भी यह घी पहले जैसा ही है और यह घी जो स्टील की टंकियां में इन्हें स्टोरेज कर रखा गया है, जिसमें 600 क्विंटल घी है, जो अयोध्या ले जाया जाएगा.घी.या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]