फतेहपुर सीकरी की स्मारक में लगी लकड़ी की रेलिंग टूटी, फ्रांसीसी महिला टूरिस्ट की मौत

  • उत्तर प्रदेश
    Agra: फतेहपुर सीकरी की स्मारक में लगी लकड़ी की रेलिंग टूटी, फ्रांसीसी महिला टूरिस्ट की मौत
    फतेहपुर सीकरी में लकड़ी की रेलिंग गिरने से एक फ्रेंच महिला पर्यटक की मौत हो गई. स्थानीय टूर गाइड ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो रेलिंग टूटी है, वह कोविड-19 के बाद लगाई गई थी और कई महीनों से ढीली पड़ी थी, जिसके कारण वह पर्यटकों का भार नहीं संभाल सकी और टूट गई.
    ADVERTISEMENT

रेलिंग से गिरकर फ्रांस की महिला की मौत रेलिंग से गिरकर फ्रांस की महिला की मौत
सिराज कुरैशी
फतेहपुर सीकरी,
आगरा के फतेहपुर सीकरी से एक दर्दनाक खबर सामने आई. जहां एक फ्रेंच महिला पर्यटक की रेलिंग से गिर कर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज और आगरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

इस मामले पर एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राज कुमार पटेल ने बताया कि फ्रांसीसी पर्यटकों का एक समूह फतेहपुर सीकरी किले के अंदर ख्वाबगाह स्मारक के पास तुर्की सुल्ताना पैलेस में सेल्फी ले रहा था, तभी उनके संयुक्त वजन के कारण लकड़ी की रेलिंग टूट गई. सभी पर्यटक खुद को बचाने में सफल रहे लेकिन एक 60 साल की महिला करीब 9 फीट की ऊंचाई से पत्थर के फर्श पर गिरी और बेहोश हो गईं.

फ्रेंच महिला पर्यटक की रेलिंग से गिरकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]