आसमान से नोटों की बारिश का करते थे दावा, पुलिस ने गिरफ्तार किए दो ठग बाबा

झारखंड की जामताड़ा पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले दो ठग बाबाओं को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के नाम राहुल शर्मा और पवन शर्मा हैं. दोनों फरीदाबाद जिल के बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस को इनके पास से नकदी, कई मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड (Debit Card) भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियो से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, नारायणपुर थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लोगों को रुपये तिगुना करने का झांसा देकर ठगी का काम किया जा रहा था. आरोपी राहुल शर्मा और पवन शर्मा लोगों को बताते थे कि उन्हें सिद्धि प्राप्त है, जिसकी मदद से वह लोगों के रुपये तिगुने कर देते हैं. झांसे में आए लोगों से दोनो मोटी रकम लेते थे. इसके बाद आसमान से पैसों की बारिश होने का दावा करते थे.

40 हजार रुपये की ठगी कर भागा बाबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]