सर, ना मच्छरदानी मिली और ना चादर… अस्पताल में भर्ती मरीज की बात सुन DM ने पलटकर पूछ लिया ये सवाल

सर, ना मच्छरदानी मिली और ना चादर… अस्पताल में भर्ती मरीज की बात सुन DM ने पलटकर पूछ लिया ये सवाल डीएम सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. तभी एक शख्स ने डीएम को आवाज देते हुआ कहा- सर, यहां बेड पर चादर, मच्छरदानी आदि नहीं मिलता है और ना डॉक्टर राउंड पर आते हैं. ये सुनकर वहां मौजूद लोग चौंक पड़े. लेकिन इसके बाद डीएम ने जो जवाब दिया वो भी कम नहीं था बिहार के मुंगेर में डीएम नवीन कुमार सदर अस्पताल में बने नवनिर्मित प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे. उद्घाटन के बाद डीएम ने बारी-बारी से सभी वार्डों का जायजा लिया. वो महिला और डेंगू वार्ड भी पहुंचे, जहां डीएम के आगमन से पूर्व अस्पताल में चादर आदि की मुकम्मल व्यवस्था कर दी गई थी. इसी दौरान एक शख्स ने डीएम को आवाज देते हुआ कहा- सर, यहां बेड पर चादर, मच्छरदानी आदि नहीं मिलता है और ना डॉक्टर राउंड पर आते हैं. ये सुनकर सभी लोग चौंक पड़े लेकिन इसके बाद डीएम ने जो जवाब दिया वो भी कम नहीं था.
दरअसल, डीएम नवीन कुमार शख्स की शिकायत सुनकर पलटे और उससे पूछने लगे- डेंगू कैसे फैलता है बताइए? इसपर खुद को जेडीयू कार्यकर्ता बता रहे मुन्ना मंडल ने कहा- मुझे नहीं पता कैसे डेंगू फैलता है. इसके बाद डीएम ने दूसरे लोगों को बुलाया और कहा कि इनको बताइए कि डेंगू कैसे फैलता है. फिर डीएम ने खुद भी लोगों को
डेंगू के बारे में जानकारी दी.

इसके बाद डीएम नवीन कुमार ने संबंधित एएनएम को बुलवाया और पूछा कि मरीजों को चादर क्यों नहीं देते हैं? तो एएनएम ने बताया कि चादर गंदा था इसकी वजह से नहीं दिया गया. इस बीच भर्ती मरीज के बेड पर चादर की व्यवस्था करा दी गई. आखिर में डीएम ने ब्लड बैंक आदि का भी निरीक्षण किया

उन्होंने बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सिविल सर्जन को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]