रत के खिलाफ ट्रूडो के आरोपों से भड़का श्रीलंका, विदेश मंत्री बोले- आतंकियों के लिए कनाडा सुरक्षित पनाहगाह

रत के खिलाफ ट्रूडो के आरोपों से भड़का श्रीलंका, विदेश मंत्री बोले- आतंकियों के लिए कनाडा सुरक्षित पनाहगाह

भारत में श्रीलंका के निवर्तमान उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने कहा कि कनाडा के आरोपों पर भारत की प्रतिक्रिया काफी सख्त और बिना लागलपेट वाली रही है. श्रीलंका इस मामले में भारत का समर्थन करता है.

भारत के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाने के बाद कनाडा घिरता जा रहा है. अब श्रीलंका ने भी भारत का समर्थन किया है. भारत-कनाडा विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है. कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के लिए भी ट्रूडो ने यही बात कही थी कि श्रीलंका में एक भयानक नरसंहार हुआ था, जो कि सरासर झूठ था. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ.

 

साबरी ने कहा कि मैंने कल देखा कि ट्रूडो नाजियों से जुड़े किसी व्यक्ति का जोरदार स्वागत कर रहे थे. श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि यह संदेहास्पद है और हम अतीत में इससे निपट चुके हैं. मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक आरोप लगाते हैं.

 

वहीं, भारत में श्रीलंका के निवर्तमान उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने कहा कि कनाडा के आरोपों पर भारत की प्रतिक्रिया काफी सख्त और बिना लागलपेट वाली रही है. श्रीलंका इस मामले में भारत का समर्थन करता है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंका के लोगों को आतंकवाद के कारण नुकसान हुआ है और उनका देश आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]