बिहार: नई दुकान खोली, पार्टी करने आए दोस्तों ने ही कर लिया किडनैप, परिवार से मांगे 20 लाख
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नई दुकान खोलने की खुशी में दोस्तों ने एक युवक से पार्टी मांगी और फिर उसी पार्टी से उसे अगवा कर लिया. इसके बाद आरोपियों ने लड़के के परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. हालांकि थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद महज तीन घंटे मे पुलिस ने पीड़ित को सकुशल बरामद कर लिया।
बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने दुकान खोलने की खुशी में अपने दोस्तों को पार्टी दी. उसी पार्टी में दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद सिर्फ 3 घंटे में पुलिस ने अगवा किए गए व्यवसायी के बेटे को सकुशल बरामद कर लिया।