तमिलनाडु में क्यों टूटा गठबंधन? 10 कारण जिनसे बढ़ी AIADMK और BJP में दूरी
तमिलनाडु में क्यों टूटा गठबंधन? 10 कारण जिनसे बढ़ी AIADMK और BJP में दूरी
तमिलनाडु में पार्टी मुख्यालय में एक बैठक के बाद अन्नाद्रमुक ने भाजपा से अलग होने की घोषणा की और कहा कि भाजपा “अन्नाद्रमुक के पूर्व नेताओं के बारे में गैरजरूरी कॉमेंट कर रही है. “अन्नाद्रमुक ने बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया और कहा कि पार्टी आज से भाजपा और राजग गठबंधन से सभी संबंध तोड़ रही है.’
तमिलनाडु में BJP और AIADMK (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) की राहें जुदा हो गई हैं और इसी के साथ, NDA गठबंधन से एक सहयोगी दल सोमवार को बाहर निकल गया. AIADMK अब NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल नहीं है और 25 सितंबर का दिन इसकी औपचारिक घोषणा की तारीख बन गया.
बीजेपी से क्यों नाराज हुई AIADMK?
पार्टी की ओर से कहा गया कि राज्य में BJP के नेता पिछले एक साल से AIADMK के पूर्व नेताओं, पार्टी महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) और कार्यकर्ताओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे. तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई के हालिया बयानों से AIADMK नाराज़ थी और गठबंधन तोड़े जाने की बात पहले ही कह दी गई थी
.बीजेपी अभी भी कर रही अन्नामलाई का समर्थन
2024 चुनावों से ठीक पहले तमिलनाडु में एनडीए को करारा झटका लगा है. सूत्रों का कहना है कि, अन्नाद्रमुक द्वारा पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के फैसले के बावजूद भाजपा तमिलनाडु पार्टी प्रमुख के अन्नामलाई का अभी भी मजबूती से समर्थन कर रही है.