BJP की महिला नेता ने किया पार्टी छोड़ने का इशारा, कहा- 2023 का विधानसभा चुनाव तो लड़ूंगी
MP Assembly Election 2023: बीजेपी ने 17 अगस्त को एमपी के विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट और 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की. दोनों ही सूचियों में 39-39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. बीजेपी अब तक मध्य प्रदेश में 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है.
मध्यप्रदेश के छतरपुर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेत्री अर्चना सिंह ने बगावत करने का इशारा कर दिया है. अपना फैसला बताते हुए अर्चना ने कहा कि आगामी 2023 का विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी. मगर जगह और पार्टी समय आने पर बताएंगी.
दरअसल, भाजपा ने अपने पहले 39 उम्मीदवारों की सूची में छतरपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री ललिता यादव का नाम तय किया था. तभी से ही अर्चना सिंह के समर्थक सड़कों पर उतरकर भाजपा से मांग कर रहे थे कि अर्चना सिंह को टिकट दिया जाए. मगर अभी तक पार्टी ने अपना फैसला नहीं बदला.
मगर अर्चना सिंह के समर्थक यही आश लगाए हैं कि अर्चना सिंह को चुनाव लड़ना चाहिए. इसलिए अर्चना सिंह ने यह तो तय कर लिया कि 2023 का विधानसभा चुनाव तो लड़ेंगी, मगर अभी यह नहीं बता रहीं कि पार्टी कौन सी होगी?