मीटिंग में आपस में भिड़े ललन सिंह और अशोक चौधरी, चुपचाप देखते रहे नीतीश कुमार!

मीटिंग में आपस में भिड़े ललन सिंह और अशोक चौधरी, चुपचाप देखते रहे नीतीश कुमार!

नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सबसे बड़े सूत्रधार माने जा रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं के बीच ही एकता नजर नहीं आ रही है. पटना में एक मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार के सामने ही पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के बीच लड़ाई हो गई. इस लड़ाई को लेकर नीतीश कुमार की काफी किरकिरी हो रही है.

देशभर में विपक्षी एकता (I.N.D.I.A) को मजबूत करने का दावा करने वाले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में ही घमासान मचा हुआ है. बीते दिनों पार्टी की अहम बैठक में नीतीश के दो दिग्गज नेता आपस में ही भिड़ गए.

 

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के बीच खूब नोकझोंक हुई. खास बात ये रही कि ये सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आंखों के सामने होता रहा. इस लड़ाई के बाद नीतीश कुमार की खूब किरकिरी हो रही है. बिहार में अब इस लड़ाई की चर्चा हो रही है. हालांकि दोनों नेताओं के बीच ये लड़ाई क्यों हुई वो वजह अभी सामने नहीं आई है. अब मंत्री अशोक चौधरी और ललन सिंह की लड़ाई पर बीजेपी और जेडीयू में विवाद छिड़ गया है.

 

बीजेपी का दावा, जेडीयू में होगी टूट

 

बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने दावा किया कि जेडीयू में बहुत जल्द टूट होने वाली है. जदयू दो गुटों में बंट चुकी है. ललन सिंह की तेजस्वी यादव से नजदीकियां बढ़ी हैं. जेडीयू मे टूट होने के बाद ललन सिंह के साथ कुछ विधायक आरजेडी में चले जाएंगे. इसलिए जेडीयू में आपसी लड़ाई हो रही है. ये लोग अपनी-अपनी साख बचाए रखने मे लगे हुए हैं. अभी की जो मौजूदा सरकार है वो लूट के चक्कर में लगी हुई है

http://www.sirafsachtv.com/archives/6914

http://www.sirafsachtv.com/archives/6925

http://www.sirafsachtv.com/archives/6936

http://www.sirafsachtv.com/archives/6946

http://www.sirafsachtv.com/archives/6954

http://www.sirafsachtv.com/archives/6963

http://www.sirafsachtv.com/archives/6974

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]