Asian Games Hangzhou: भारत ने चीन को स‍िखाया सबक, वुशू ख‍िलाड़‍ियों को वीजा ना मिलने पर लिया सख्त एक्शन

Asian Games Hangzhou: भारत ने चीन को स‍िखाया सबक, वुशू ख‍िलाड़‍ियों को वीजा ना मिलने पर लिया सख्त एक्शन
एश‍ियन गेम्स चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से शुरू हुए थे. इसमें हिस्सा लेने पहुंचे भारत के तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू, ओनिलु टेगा और मेपुंग लाम्गू को चीन में प्रवेश देने से मना कर दिया था. अब इस मामले में भारत की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है. जानें पूरा मामला…
India vs China Wushu Asian Games Controversy: आईओए (Indian Olympic Association) ने मेजबान देश चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. दरअसल, वुशु खिलाड़ियों को एश‍ियन गेम्स में भाग लेने के लिए वीजा नहीं दिया जा सका था. IOA ने यह मुद्दा भी उठाया है कि उद्घाटन समारोह में भारतीय दल को ठीक से नहीं दिखाया गया था.

सूत्रों ने बताया कि IOA ने इस संबंध में ओसीए (Olympic Council of Asia) को पत्र लिखा है. वुशु मुद्दे के कारण आईओए उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा था.

एश‍ियन गेम्स का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है. ये गेम्स 23 सितंबर से शुरू हुए और 8 अक्टूबर तक चलेंगे. भारत के वुशू ख‍िलाड़ी भी हांगझोउ में हिस्सा लेने जा रहे थे थे, लेकिन इन तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू ( Nyeman Wangsu), ओनिलु टेगा ( Nyeman Wangsu) और मेपुंग लाम्गू (Mepung Lamgu) को चीन में प्रवेश देने से मना कर दिया.
ये सभी भारतीय खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के रहने हैं. उनमें से एक को एक्रिडिटेशन (मान्यता) मिल गया था और दो उसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब टीम बुधवार को चीन के लिए रवाना हुई तो उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि बोर्डिंग के लिए कोई उचित मंजूरी नहीं थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]