नोएडा: डर के मारे रोने लगा बच्चा, फिर भी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर अड़ा रहा युवक, VIDEO VIRAL

नोएडा: डर के मारे रोने लगा बच्चा, फिर भी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर अड़ा रहा युवक, VIDEO VIRAL

Greater Noida News: सोसाइटी की लिफ्ट में युवक अपना कुत्ता ले जाने की जिद पर अड़ गया. जबकि, लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर जाता है. बच्चा कुत्ते को देखकर डर के मारे रोने लगा लेकिन फिर भी युवक नहीं मान रहा था.

ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक सोसाइटी की लिफ्ट में युवक अपना कुत्ता ले जाने की जिद पर अड़ गया. जबकि, लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर जाता है. बच्चा कुत्ते को देखकर डर के मारे रोने लगता है लेकिन फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की जिद करता रहा. युवक गार्ड के समझाने पर भी नहीं माना. जब वहां मौजूद एक महिला ने उसे समझाया तो वो उससे बहसबाजी करने लगा.

 

जानकारी के मुताबिक, घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 7th एवेन्यू की है. जहां सोमवार शाम को एक युवक अपने कुत्ते को घुमाने के बाद वापस अपने ‘आई टावर’ स्थित फ्लैट पर जा रहा था. जब वह अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट के पास पहुंचा तो लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर गया और जोर-जोर से रोने लगा.

इस पर गार्ड ने युवक से कहा कि वो बाद में लिफ्ट से जाए क्योंकि बच्चा बहुत डरा हुआ. लेकिन युवक गार्ड पर ही भड़क उठा. वो कहने लगा कि अगर बच्चा डर रहा है तो लिफ्ट के बाहर आ जाए. मेरे जाने के बाद लिफ्ट से जाएगा. वो अपनी जिद पर अड़ा हुआ था. तभी एक महिला ने भी युवक को टोका और घटना का वीडियो बना लिया.

http://www.sirafsachtv.com/archives/6963

http://www.sirafsachtv.com/archives/6974

http://www.sirafsachtv.com/archives/6987

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]