लड़की के जन्म लेते ही मां-बाप ने गंगा नदी में फेंका, सिपाही ने पुल से उतरकर बचा ली जान,

  1.  लड़की के जन्म लेते ही मां-बाप ने गंगा नदी में फेंका, सिपाही ने पुल से उतरकर बचा ली जान,

बिहार के भागलपुर में एक पुलिसकर्मी ने देवदूत बनकर नवजात बच्ची की जान बचा ली. बेटी पैदा होने के बाद उसके मां-बाप ने उसे पुल से नीचे फेंक दिया लेकिन जिस
बैग में बच्ची थी वो गार्डर पर अटक गया. इसके बाद बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. वहां पहुंचे पुलिसकर्मी ने रेलिंग के पार जाकर उस लड़की को बचाया बिहार के भागलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों का दिल दहला दिया है. जन्म लेते ही एक बेटी को उसके मां-बाप ने त्याग दिया और विक्रमशिला पुल से
नीचे गंगा नदी में फेंक दिया. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, जिस बैग में बच्ची को डालकर फेंका गया था वो बैग रेलिंग के किनारे में लगे गार्डर परजाकर टिक गया. वहां से गुजर रहे राहगीर ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर उसे बचाया.
दरअसल नवगछिया को भागलपुर शहर से जोड़ने वाले विक्रमशिला पुल से जब एक राहगीर गुजर रहे थे तो उन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. गंगा नद बने विक्रमशिला पुल के बिजली खंभा 113 के पास इस बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी.राहगीर ने इसकी जानकारी वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस को दी. बिहार पुलिस के जवान ने रात के अंधेरे में जान हथेली पर रखकर गार्डर पर चढ़कर बच्ची को वहां से सुरक
सुरक्षित निकाला, नवजात बच्ची थैले में कपड़े में लिपटी हुई रो रही थी. पुलिसकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना एसडीओ और डीएसपी को दी जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया. अब उस बच्ची को चाइल्डलाइन के सहयोग से अनाथालय में रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]