भारत-कनाडा तनाव पर पंजाब के राजनीतिक दल इतने सतर्क क्यों हैं
भारत-कनाडा तनाव पर पंजाब के राजनीतिक दल इतने सतर्क क्यों हैं?शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल जिनकी पार्टी कनाडा विवाद पर सतर्क प्रतिक्रिया दी है
ट्रैवल और वीज़ा एजेंसियों के आँकड़ों के मुताबिक़ उच्च शिक्षा और रोज़गार हासिल करने के ख्वाहिशमंद पंजाब के हर दस में से सात युवाओं का ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ कनाडा ही है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से अपने देश की संसद में खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों के हाथ होने की आशंका ज़ाहिर किए जाने के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते पटरी से उतर गए हैं.
दोनों देशों के बीच इस तनाव ने पंजाब के राजनीतिक दलों को भी मुश्किल में डाल दिया है.
शुरू में इस मुद्दे को लेकर थोड़ा आक्रामक रुख़ दिखाने की कोशिश करने वाली पार्टियां अब इस पर सतर्क प्रतिक्रिया दे रही हैं.
पहले कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल की ये कह कर आलोचना की थी कि कनाडाई प्रधानमंत्री के इतने गंभीर बयान के बाद भी शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साध ली