2 गाड़ियां, 6 हमलावर, 50 गोलियां और 90 सेकेंड का CCTV… ऐसे हुआ था कनाडा में निज्जर का मर्डर
2 गाड़ियां, 6 हमलावर, 50 गोलियां और 90 सेकेंड का CCTV… ऐसे हुआ था कनाडा में निज्जर का मर्डर
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कम से कम छह लोग और 2 कारें शामिल थीं. जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (फाइल फोटो)खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (फाइल फोटो)
खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक विवाद के बीच अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट पब्लिश की है.
अखबार ने एक 90 सेकेंड के सीसीटीवी वीडियो और वहां मौजूद चश्मदीदों के हवाले से लिखा है कि निज्जर की हत्या में कम से कम छह लोग शामिल थे. हत्या में दो कारों का इस्तेमाल किया गया था. जिससे निज्जर की हत्या पहले आईं रिपोर्ट की तुलना में बेहद सुनियोजित ऑपरेशन का संकेत देती है.
जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर को गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारी गई थी. बीते सप्ताह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. ट्रूडो के आरोप के बाद से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद अपने चरम पर है.