70 साल पुरानी कब्जे की लड़ाई और आगरा का खूनी संघर्ष… राधा स्वामी सत्संग भवन विवाद की Inside Story

70 साल पुरानी कब्जे की लड़ाई और आगरा का खूनी संघर्ष… राधा स्वामी सत्संग भवन विवाद की Inside Story
Agra Clash: सत्संगियों और आसपास के गांवों के बीच 70 वर्षो से विवादों का नाता है. दोनों के बीच जमीन को लेकर समय-समय पर विवाद होते रहे हैं. सतसंगियो ग्रामीण जमीनों पर कब्जा और हक को लेकर कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. हत्याएं भी हुई हैं. यूपी के आगरा में पुलिस और पत्रकारों पर हमले के बाद चर्चा में आई सत्संग सभा का विवादों से पुराना नाता है. सत्संगियों और आसपास के गांवों के बीच 70 वर्षो से विवादों का नाता है. दोनों के बीच जमीन को लेकर समय-समय पर विवाद होते रहे हैं. सत्संगी और ग्रामीण जमीनों पर कब्जा और हक को लेकर कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. कई बार हत्याएं भी हुई हैं. दर्जनों लोग चोटिल भी हो चुके हैं जिससे इलाके का माहौल खराब होता रहा है.
ग्रामीणों का आरोप हैं कि करीब 70 वर्ष से लगातार किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. जब देश आजाद हुआ था तब भारत बंटवारे का दर्द झेल रहा था सत्संगी जमीनों पर कब्जा कर रहे थे. स्थानीय ग्रामीण सुंदर सिंह वर्मा ने कहा कि हमारी जमीनों को जबरन हमसे छीना गया. पुराने लेखों के अनुसार, आज भी वह सब जमीन किसानों की है.

ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप
उन्होंने बताया कि जगनपुर में हुए झगड़े में सत्संगियों के एक मैनेजर की मौत हो गई थी जिसमें सत्संगियों ने कई लोगों को सजा कराई. उस समय शासन-प्रशासन  सत्संगियों की ही सुनता था. इतने सालों मे पहली बार जिलाधिकारी ने हमारी बात सुनी और सर्वे कराया गया. कई ग्रामीणों के बयान भी दर्ज कराए गए.

http://www.sirafsachtv.com/archives/7005

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]