राजस्थान में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकाने पर ED की रेड, इस घोटाले से जुड़े हैं लिंक!

राजस्थान में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकाने पर ED की रेड, इस घोटाले से जुड़े हैं लिंक!
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने यादव की कोटपूतली में कंपनियों पर छापा मारा है.
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने यादव की कोटपूतली में कंपनियों पर छापा मारा है. यहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली से ED की कई टीमें आई हैं. कुछ दिन पहले ही यादव की कंपनियों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी.

इससे पहले आयकर विभाग ने राजेंद्र सिंह यादव के ठिकाने पर रेड मारी थी. यह पहली बार नहीं है, जब गहलोत सरकार के किसी मंत्री के ठिकाने पर केंद्रीय एजेंसी ने छापा मारा. जलदायी मंत्री महेश जोशी के विभाग में ईडी ने छापा मारा था. अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगा था. माना जा रहा है कि चुनावी साल होने की वजह से कांग्रेस इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश करेगी.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला मिड्डे मील से जुड़ा है. केंद्रीय एजेंसियां मिड्डे मील में गड़बड़ी की जांच कर रही हैं. इस घोटाले में यादव की कंपनियां रडार पर हैं. सितंबर 2022 में इनकम टैक्स ने राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर छापे मारे थे. राजेंद्र यादव के शिक्षा संबंधी कई बिजनेस हैं. वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]