4 फीट गहरे पानी में डूबती रही पत्नी, पति करता रहा उसके मरने का इंतजार, फिर…
4 फीट गहरे पानी में डूबती रही पत्नी, पति करता रहा उसके मरने का इंतजार, फिर…
टोंक के मेहंदवास में दंपति बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी उनकी बाइक फिसल गई. पति वहीं गिर गया, जबकि पत्नी पास के तालाब में जा गिरी. थोड़ी ही देर में पत्नी की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
राजस्थान के टोंक में एक महिला को तालाब में डूबता देख उसके पति ने बचाने का प्रयास तक नहीं किया. पति उसे डूबते देख रहा था. यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह खबर सच है. यह मामला है मेहंदवास थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव का. जहां बाइक स्लिप होने के बाद महिला तालाब में जा गिरी. पत्नी को बचाने की जगह पति उसके मरने का इंतजार करता रहा.
घटना सोमवार शाम करीब 8 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, कीमत राज मीणा और उसकी पत्नी कुसुम अपने गांव नोंदपुरा से बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी बाइक फिसल गई. कीमत राज वहीं गिर गया, जबकि उसकी पत्नी पास के तालाब में जा गिरी. थोड़ी देर बाद पति जोर-जोर से चीखने लगा कि मेरी पत्नी पानी में डूबकर मर गई.
उसका शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां आ पहुंचे. लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पति कीमत राज से जब पुलिस ने पूरी कहानी सुनी तो उन्हें काफी अजीब लगा. पति के मुताबिक, उसकी पत्नी 10 फीट गहरे पानी में गिर गई थी, इसलिए वह उसे नहीं बचा पाया.