ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के ये 5 रिकॉर्ड नहीं टूटेंगे इस बार भी, आखिर क्या है इनमें ऐसा? जानें सब कुछ
ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के ये 5 रिकॉर्ड नहीं टूटेंगे इस बार भी, आखिर क्या है इनमें ऐसा? जानें सब कुछ
Unbreakable Records in Worldcup 2023: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर ये वर्ल्ड कप 19 नवंंबर तक चलेगा, इस दौरान इस वर्ल्ड कप में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो संभवत: इस बार भी नहीं टूटेंगे. आइए आपको इन्हीं के बारे में बताते हैं
ICC ODI World Cup 2023 Unbreakble Records: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है, जो 19 नवंबर तक चलेगा. इस बार इस वर्ल्ड कप में क्रिकेट के सूरमाओं की नजर होगी, जो शायद इस बार भी ना टूट पाएं. अगर ये रिकॉर्ड टूटते भी हैं तो खिलाड़ियों को एड़ी और चोटी को जोर लगाना होगा. हालांकि क्रिकेट हमेशा से ही अनिश्चितओं का खेल कहा जाता है, ऐसे में अगर ये रिकॉर्ड टूटते हैं तो यह किसी अजूबे से कम नहीं होगा. हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही पांच से ज्यादा रिकॉर्ड के बारे में.
ग्लेन मैक्ग्रा: क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट 39 मैचों में 71 ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए हैं. उनके बाद मुथैया मुरलीधरन (68), लसिथ मलिंगा (56), वसीम अकरम (55) है इसके बाद मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क हैं. स्टार्क ने 18 मैच खेलते हुए 49 विकेट लिए हैं. ऐसे में वो इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट लेते ही हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. वैसे किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मिशेल स्टार्क के नाम हैं. उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में 10 मैचों में कुल 27 विकेट हासिल किए थे.
http://www.sirafsachtv.com/archives/6991