NDA से अलग होकर INDIA गठबंधन में शामिल हो जाएगी AIADMK? शरद पवार ने कही ये बात
NDA से अलग होकर INDIA गठबंधन में शामिल हो जाएगी AIADMK? शरद पवार ने कही ये हात
जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या AIADMK को इंडिया गठबंधन में शामिल कराने की कोशिश की जाएगी? तो शरद पवार ने कहा, DMK इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी है. इसलिए इससे संबंधित कोई भी फैसला DMK या स्टालिन से परामर्श किए बिना नहीं लिया जाएगा.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि अन्नाद्रमुक (AIADMK) को INDIA गठबंधन में शामिल कराने से पहले DMK या उसके प्रमुख एमके स्टालिन से सलाह ली जाएगी. दरअसल जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या AIADMK को इंडिया गठबंधन में शामिल कराने की कोशिश की जाएगी? तो शरद पवार ने कहा, DMK इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी है. इसलिए इससे संबंधित कोई भी फैसला DMK या स्टालिन से परामर्श किए बिना नहीं लिया जाएगा.
बता दें कि तमिलनाडु में BJP और AIADMK (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) का गठबंधन टूट गया है. NDA गठबंधन से एक सहयोगी दल सोमवार को बाहर निकल गया. AIADMK ने सोमवार को गठबंधन छोड़ने की औपचारिक घोषणा की और कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी.
बीजेपी से क्यों नाराज हुई AIADMK?
पार्टी की ओर से कहा गया कि राज्य में BJP के नेता पिछले एक साल से AIADMK के पूर्व नेताओं, पार्टी महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) और कार्यकर्ताओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे. तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई के हालिया बयानों से AIADMK नाराज़ थी और गठबंधन तोड़े जाने की बात पहले ही कह दी गई थी.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7075
http://www.sirafsachtv.com/archives/7080
http://www.sirafsachtv.com/archives/7084