Indian Railways: पितृपक्ष के मौके पर गया के लिए इन दो स्टेशनों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम शेड्यूल

पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. आइए जानते हैं ट्रेन की टाइमिंग और बाकी डिटेल्स.
Indian Railways, Special Trains: पितृपक्ष में देश के कोने-कोने से लोग बिहार के गया आते हैं और अपने पितरों के तर्पण के लिए पिंडदान करते हैं. ऐसे में गया की तरफ आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. पितृपक्ष में गया आने वाले लोगों की भारी तादाद को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पितृपक्ष मेला के दौरान स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

अगर आपको पितृपक्ष मेला के दौरान बिहार के गया आना है तो जबलपुर और रानी कमलापति स्टेशनों से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी टाइमिंग, स्टापेज और शेड्यूल जरूर जान लें जिससे सफर करने में आसानी हो.                  ▪️ रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल 28 सितंबर, 03, 08 और 13 अक्टूबर, 2023 को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी.

http://www.sirafsachtv.com/archives/7090

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]