Indian Railways: पितृपक्ष के मौके पर गया के लिए इन दो स्टेशनों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम शेड्यूल
Indian Railways: पितृपक्ष के मौके पर गया के लिए इन दो स्टेशनों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम शेड्यूल
पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. आइए जानते हैं ट्रेन की टाइमिंग और बाकी डिटेल्स
ndian Railways, Special Trains: पितृपक्ष में देश के कोने-कोने से लोग बिहार के गया आते हैं और अपने पितरों के तर्पण के लिए पिंडदान करते हैं. ऐसे में गया की तरफ आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. पितृपक्ष में गया आने वाले लोगों की भारी तादाद को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पितृपक्ष मेला के दौरान स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
अगर आपको पितृपक्ष मेला के दौरान बिहार के गया आना है तो जबलपुर और रानी कमलापति स्टेशनों से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी टाइमिंग, स्टापेज और शेड्यूल जरूर जान लें जिससे सफर करने में आसानी हो.
1. http://www.sirafsachtv.com/archives/7022
2. http://www.sirafsachtv.com/archives/7063
3. http://www.sirafsachtv.com/archives/7086