बाइक सवार बुजुर्ग महिला पर कुत्ते ने किया अटैक, घबराकर गिरी और हो गई मौत
बांदा के कालिंजर रोड में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बाइक सवार बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. जिससे बाइक चलाने वाला घबरा गया. बाइक अनियंत्रित हो गई और उसमें सवार तीनों लोग नीचे गिर गए. हादसे में दो लोगों को तो हल्की चोट आई. लेकिन बुजुर्ग महिला गंभीर रूप घायल हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
यूपी के बांदा में एक आवारा कुत्ते के खदेड़ने के बाद बुजुर्ग महिला की बाइक से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने परिजनों के साथ बाइक पर सवार होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में एक आवारा कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया. बाइक पर पीछे बैठी महिला का कुत्ते ने पांव पकड़ लिया इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बाइक सवार महिला कुत्ते के काटने और नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई
परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मामला कालिंजर रोड का है. परिजनों ने बताया कि शहर कोतवाली के मथना खेड़ा की रहने वाली बुजुर्ग महिला राजबाई अपनी बहू और पड़ोसी के साथ सुबह नरैनी क्षेत्र में एक मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी
अचानक रास्ते में बाइक को देख एक आवारा कुत्ता भौंकने लगा. उसने बुजुर्ग महिला के पांव को मुंह से जकड़ लिया. इससे बाइक चलाने वाला घबरा गया. बाइक अनियंत्रित हो गई. फिर तीनों नीचे गिर गए. दो लोगों को तो हल्की चोट आई. लेकिन बुजुर्ग महिला को इस हादसे में काफी चोट लग गई. सिर से काफी मात्रा में खून बहने लगा. परेशान परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे।