इंडिया में कुछ बोलने पर बुलडोजर चला देते हैं,’ भागकर पाकिस्तान पहुंचे बाप-बेटे बुनने लगे कहानी
इंडिया में कुछ बोलने पर बुलडोजर चला देते हैं,’ भागकर पाकिस्तान पहुंचे बाप-बेटे बुनने लगे कहानी
भारत से एक बाप-बेटे के पाकिस्तान भागने का मामला सामने आया है. दोनों ने दावा किया है कि उनका धार्मिक उत्पीड़न किया जा रहा था. इसी से परेशान होकर उन्होंने नई दिल्ली में अपना घर छोड़कर भागने का फैसला किया. दोनों ने बलूचिस्तान प्रांत के चमन में अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश किया
भारत से एक बाप-बेटे अपना घर छोड़कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पहुंच गए हैं. इन दोनों ने कथित तौर पर धार्मिक अत्याचार का आरोप लगाया है और भारत के खिलाफ जहर उगला है. पाकिस्तान का दावा है कि बाप-बेटे अवैध रूप से पाकिस्तान में घुसे हैं. ये दोनों अफगानिस्तान बॉर्डर से भारत छोड़कर भागे हैं. इनका नई दिल्ली में अपना घर है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पाकिस्तान की पुलिस के मुताबिक, 70 वर्षीय मोहम्मद हसनैन और उनके 31 वर्षीय बेटे इशाक अमीर ने पाकिस्तान-अफगान बॉर्डर से अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश किया. दोनों ने करीब 14 दिन पहले बलूचिस्तान प्रांत के चमन में एंट्री की थी. दोनों को हिरासत में लिया गया. वर्तमान में कराची में ईधी वेलफेयर ट्रस्ट के आश्रय गृह में रह रहे हैं.
‘तंग आकर भारत छोड़ने का फैसला किया’
1. http://www.sirafsachtv.com/archives/7041
2. http://www.sirafsachtv.com/archives/7049
3. http://www.sirafsachtv.com/archives/7063
4. http://www.sirafsachtv.com/archives/7086