बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही? कॉलेज की छत और बरामदे में परीक्षा दे रहे छात्र, देखें

बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही? कॉलेज की छत और बरामदे में परीक्षा दे रहे छात्र, देखें Viral Photos
मुंगेर विश्वविद्यालय में बीए पार्ट टू की परीक्षा के दौरान आजीबोगरीब मामला सामने आया हैं. यहां मुंगेर जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर छात्र परीक्षा के दौरान कॉलेज की छत पर और क्लास रूम के बाहर की गैलरी में बैठकर पेपर लिखते नजर आए. कोई छात्र प्लास्टिक की टेबल पर बैठकर पेपर लिख रहा था तो कोई कुर्सी पर पेपर रखकर लिखता हुआ नजर आया. इस बीच एनसीसी की कुछ कैडेट्स परीक्षार्थियों के बीच खड़े होकर नजर रखते हुए दिखाई दिए हैं. परीक्षा के दौरान की छात्रों की कुछ फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
परीक्षा के दौरान की फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद बताया जा रहा है कि कॉलेज में बैठने की व्यवस्था न होने पर छात्र कॉलेज की छत पर बैठकर पेपर लिख रहे हैं, जबकि एनसीसी कैडेट्स परीक्षक के तौर पर नहीं बल्कि अनुशासन बनाए रखने के लिए छात्रों पर नजर रख रहे थे. मुंगेर जिले में अलग अलग क्षेत्र से दो वीडियो वायरल हो रहे है जिसमे स्कूल में बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्र छत पर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर जहां खाने के प्लास्टिक टेबल पर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.


कॉलेज की छत पर बैठकर पर परीक्षा क्यों?
पहली तस्वीर मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत आरएस कॉलेज तारापुर में स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू की सब्सिडरी परीक्षा की है. बताया जाता है कि पहले यहां रामधनी भगत कॉलेज का सेंटर था जिसमें लगभग 700 परीक्षार्थी थे. परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले यहां हरि सिंह कॉलेज का सेंटर दे दिया गया, इसमें 900 परीक्षार्थी हैं. इस प्रकार इस सेंटर पर कुल 1500 विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है. बेंच डेस्क उतनी संख्या में उपलब्ध नहीं है यह जानते हुए भी परीक्षा नियंत्रक डा रामाशीष पूर्वे ने यहां सेंटर दे दिया.


परीक्षा नियंत्रक ने बताई वजह
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे आरएस कॉलेज पहुंच कर जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि विषम परिस्थिति में यह परीक्षा ली जा रही है. पहले हरि सिंह महाविद्यालय का सेंटर नरेंद्र सिंह कॉलेज में पड़ा था और 25 से परीक्षा शुरू होनी थी लेकिन 23 को पत्र प्राप्त हुआ है कि हम सेंटर नहीं लेंगे. उससे पहले हम लोगों ने श्रीमती गंगा देवी मेमोरियल महाविद्यालय में सेंटर दिए थे लेकिन छात्रों के विरोध के बाद वहां से चेंज कर दिए गए थे.

 


परीक्षा के दौरान एनसीसी कैडेट्स को सौंपी कई थी ये जिम्मेदारी
कॉलेज में बरामदा इतना लंबा चौड़ा दिया गया है तो हम लोगों को लगा कि इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है. वहीं एनसीसी कैडेट्स द्वारा विक्षक का कार्य करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कॉपी वितरण करने का अधिकार उन्हें नहीं है लेकिन उन्हें भारत सरकार से शांति व्यवस्था कायम करने का अधिकार मिला हुआ है. एनसीसी के छात्र काफी डिसिप्लिन होते हैं. हमारे विक्षक ने कल कार्य किया है और मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत कदाचार मुक्त परीक्षा चल रही है.
फर्श पर ही बैठकर परीक्षा दे रहे छात्र

 

दूसरी वायरल तस्वीर टेटिया बंबर स्थित जगन्नाथ प्लस टू उच्च विद्यालय में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई है. यहां सोमवार को परीक्षा के दौरान छात्र विद्यालय के छत पर खुले आसमान के नीचे फर्श पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं तो कई परीक्षार्थी बरामदे पर भी फर्श पर ही बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. खैर हालात कुछ भी रहे हों लेकिन इस व्यवस्था को शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही ही माना जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]